Bank Holidays up to 7days...........
नई दिल्ली: अक्टूबर के महीने में बैंक नवरात्रि से लेकर दिवाली के बीच सात दिन तक लगातार बंद रहेंगे। लगातार सात दिन तक बंद रहने से बैंकिंग का कामकाज प्रभावित होने के अलावा सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगों को होगी जो एटीएम के जरिए पैसा निकालते हैं। क्योंकि इस दौरान बैंकों के बंद होने से माना जा रहा है कि सिर्फ एक या दो दिन बाद एटीएम में कैश खत्म हो जाएगा और इस हालत में उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
सात दिन की लगातार छुट्टियां अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही पड़ रही है जिससे ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 2 दिन इंटरनल वर्क, 2 दिन गजटेड हॉलिडे, 2 वीकेंड ऑफ और फिर 1 त्योहारी छुट्टी की वजह से ज्यादातर एसोसिएशंस अपने सदस्यों को 29 सितंबर तक ही बैंकिंग संबंधी सारे काम निपटाने और पर्याप्त स्टॉक रखने की सलाह दे रहे हैं। इसलिए इस बीच बैंक का कोई काम निपटाना है तो आप भी 29 सितंबर तक निपटा लीजिए।
बैंको ने 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को हाफ ईयरली क्लोजिंग की घोषणा की है। जिससे दोनों दिन बैंक तो खुले रहेगें, लेकिन कर्मचारी आंतरिक लेखा-जोख में व्यस्त रहेंगे। इसके बाद 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 3 अक्टूबर को दशहरा यानी विजयादशमी की छुट्टी रहेगी। 4 अक्टूबर को शनिवार होने की वजह से बैंक में आंशिक काम ही होंगे और अगले दिन 5 अक्टूबर को रविवार है। रविवार को बकरीद है लेकिन इसके बदले बैंकों में 6 अक्टूबर को छुट्टी मिलेगी। इस तरह बैंक लगातार 7 दिन बंद रहेंगे।
गौर हो कि बैंकों में छुट्टियां होने की वजह से एटीएम मशीनों में भी कैश की किल्*लत होने की संभावना है। हालांकि निजी बैंकों द्वारा इस तरह की समस्*याओं से बचने के लिए कुछ इंतजाम किए जाते हैं लेकिन लगातार सात दिनों की छुट्टियां होने से एटीएम व्यवस्था का चरमराना तय माना जा रहा है। लिहाजा इस दौरान यह मुमकिन है कि आप एटीएम जाए और वहां पैसा नहीं है का बोर्ड आपको लटका मिले।