Wealth Creation

ajeetsingh

Well-Known Member
अगर amitrandive भाई को बुरा न लगे तो आज एक और कहानी, जो की इस थ्रेड से एक दम विपरीत "wealth Expenditure" पर आधारित है |

बहुत समय पहले की बात है , चंदनपुर का राजा बड़ा प्रतापी था , दूर-दूर तक उसकी समृद्धि की चर्चाएं होती थी, उसके महल में हर एक सुख-सुविधा की वस्तु उपलब्ध थी पर फिर भी अंदर से उसका मन अशांत रहता था। उसने कई ज्योतिषियों और पंडितों से इसका कारण जानना चाहा, बहुत से विद्वानो से मिला, किसी ने कोई अंगूठी पहनाई तो किसी ने यज्ञ कराए , पर फिर भी राजा का दुःख दूर नहीं हुआ, उसे शांति नहीं मिली।

एक दिन भेष बदल कर राजा अपने राज्य की सैर पर निकला। घूमते- घूमते वह एक खेत के निकट से गुजरा , तभी उसकी नज़र एक किसान पर पड़ी , किसान ने फटे-पुराने वस्त्र धारण कर रखे थे और वह पेड़ की छाँव में बैठ कर भोजन कर रहा था।

किसान के वस्त्र देख राजा के मन में आया कि वह किसान को कुछ स्वर्ण मुद्राएं दे दे ताकि उसके जीवन मे कुछ खुशियां आ पाये।

राजा किसान के सम्मुख जा कर बोला – ” मैं एक राहगीर हूँ , मुझे तुम्हारे खेत पर ये चार स्वर्ण मुद्राएँ गिरी मिलीं , चूँकि यह खेत तुम्हारा है इसलिए ये मुद्राएं तुम ही रख लो। “

किसान – ” ना – ना सेठ जी , ये मुद्राएं मेरी नहीं हैं , इसे आप ही रखें या किसी और को दान कर दें , मुझे इनकी कोई आवश्यकता नहीं। “

किसान की यह प्रतिक्रिया राजा को बड़ी अजीब लगी , वह बोला , ” धन की आवश्यकता किसे नहीं होती भला आप लक्ष्मी को ना कैसे कर सकते हैं ?”

“सेठ जी , मैं रोज चार आने कमा लेता हूँ , और उतने में ही प्रसन्न रहता हूँ… “, किसान बोला।

“क्या ? आप सिर्फ चार आने की कमाई करते हैं , और उतने में ही प्रसन्न रहते हैं , यह कैसे संभव है !” , राजा ने अचरज से पुछा।

” सेठ जी”, किसान बोला ,” प्रसन्नता इस बात पर निर्भर नहीं करती की आप कितना कमाते हैं या आपके पास कितना धन है …. प्रसन्नता उस धन के प्रयोग पर निर्भर करती है। “

” तो तुम इन चार आने का क्या-क्या कर लेते हो ?, राजा ने उपहास के लहजे में प्रश्न किया।

किसान भी बेकार की बहस में नहीं पड़ना चाहता था उसने आगे बढ़ते हुए उत्तर दिया , ”
इन चार आनो में से एक मैं कुएं में डाल देता हूँ , दुसरे से कर्ज चुका देता हूँ , तीसरा उधार में दे देता हूँ और चौथा मिटटी में गाड़ देता हूँ ….”

राजा सोचने लगा , उसे यह उत्तर समझ नहीं आया। वह किसान से इसका अर्थ पूछना चाहता था , पर वो जा चुका था।

राजा ने अगले दिन ही सभा बुलाई और पूरे दरबार में कल की घटना कह सुनाई और सबसे किसान के उस कथन का अर्थ पूछने लगा।

दरबारियों ने अपने-अपने तर्क पेश किये पर कोई भी राजा को संतुष्ट नहीं कर पाया , अंत में किसान को ही दरबार में बुलाने का निर्णय लिया गया।

बहुत खोज-बीन के बाद किसान मिला और उसे कल की सभा में प्रस्तुत होने का निर्देश दिया गया।

राजा ने किसान को उस दिन अपने भेष बदल कर भ्रमण करने के बारे में बताया और सम्मान पूर्वक दरबार में बैठाया।

” मैं तुम्हारे उत्तर से प्रभावित हूँ , और तुम्हारे चार आने का हिसाब जानना चाहता हूँ; बताओ, तुम अपने कमाए चार आने किस तरह खर्च करते हो जो तुम इतना प्रसन्न और संतुष्ट रह पाते हो ?” , राजा ने प्रश्न किया।

किसान बोला ,” हुजूर , जैसा की मैंने बताया था , मैं एक आना कुएं में डाल देता हूँ , यानि अपने परिवार के भरण-पोषण में लगा देता हूँ, दुसरे से मैं कर्ज चुकता हूँ , यानि इसे मैं अपने वृद्ध माँ-बाप की सेवा में लगा देता हूँ , तीसरा मैं उधार दे देता हूँ , यानि अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा में लगा देता हूँ, और चौथा मैं मिटटी में गाड़ देता हूँ , यानि मैं एक पैसे की बचत कर लेता हूँ ताकि समय आने पर मुझे किसी से माँगना ना पड़े और मैं इसे धार्मिक ,सामजिक या अन्य आवश्यक कार्यों में लगा सकूँ। “

राजा को अब किसान की बात समझ आ चुकी थी। राजा की समस्या का समाधान हो चुका था , वह जान चुका था की यदि उसे प्रसन्न एवं संतुष्ट रहना है तो उसे भी अपने अर्जित किये धन का सही-सही उपयोग करना होगा।

मित्रों, देखा जाए तो पहले की अपेक्षा लोगों की आमदनी बढ़ी है पर क्या उसी अनुपात में हमारी प्रसन्नता भी बढ़ी है ? पैसों के मामलों में हम कहीं न कहीं गलती कर रहे हैं , लाइफ को बैलेंस्ड बनाना ज़रूरी है और इसके लिए हमें अपनी आमदनी और उसके इस्तेमाल पर ज़रूर गौर करना चाहिए, नहीं तो भले हम लाखों रूपये कमा लें पर फिर भी प्रसन्न एवं संतुष्ट नहीं रह पाएंगे !

- इंटरनेट से प्रतिलिपित
 

amitrandive

Well-Known Member
अगर amitrandive भाई को बुरा न लगे तो आज एक और कहानी, जो की इस थ्रेड से एक दम विपरीत "wealth Expenditure" पर आधारित है |

बहुत समय पहले की बात है , चंदनपुर का राजा बड़ा प्रतापी था , दूर-दूर तक उसकी समृद्धि की चर्चाएं होती थी, उसके महल में हर एक सुख-सुविधा की वस्तु उपलब्ध थी पर फिर भी अंदर से
.
.
.

बनाना ज़रूरी है और इसके लिए हमें अपनी आमदनी और उसके इस्तेमाल पर ज़रूर गौर करना चाहिए, नहीं तो भले हम लाखों रूपये कमा लें पर फिर भी प्रसन्न एवं संतुष्ट नहीं रह पाएंगे !

- इंटरनेट से प्रतिलिपित
AjeetsinghJi

No issues on sharing anything related to the topic of the thread.
Just one request is preferably should be in English so most people can benefit from the wisdom of the story.
:D

Translated with Google Translate
:D
A long time ago, Chandnpur majestic king was great, far and discussion of his prosperity, his palace was available on every item of comfort even in his mind was disturbed. He wanted to know why that many astrologers and pundits, scholars found many, if someone wears a ring made by any sacrifice, yet not far from King's sorrow, he found peace.

Disguised as a day trip to the king went on their state. He went to a farm near roaming around, when his eye fell on a farmer, the farmer had put the torn-old robes, and he was able to eat in the shade of trees.

King came to mind that he's looking to wear peasant farmers to give some gold coins in his life will be a joy.

Farmers go before the king said - "I am a traveler, I found your farm four gold currencies fell, since it is your farm so you keep these currencies. "

Farmers - "na - Seth, these movements are not mine, keep it or give it away to someone else, I do not need them. "

Farmer's reaction was strange to the king, he said, "Who does not need money, not how good you can Lakshmi?"

"Seth, I'll make a day to four, and so am delighted to ...", the farmer said.

"What? You come just four earned, and are equally pleased at how it is possible! ", The king asked by surprise.

"Seth", the farmer said, "Happiness does not depend on how much you earn or how much money you have .... Happiness depends on the use of the funds. "

"So what do you do to get these four?, King of ridicule question accent.

He did not want to fall into the ridiculous argument farmer continuing answered, "
One of these four año I'll put in the well, the other one will have debt, give credit to the third and fourth will bury in the soil .... "

The king thought to himself, he did not understand the answer. The farmer wanted to ask its meaning, but he was gone.

The king called the House the next day and told the court yesterday's incident and ask the farmer thought that statement means.

Courtiers presented their arguments did not satisfy any king, the farmer finally decided to call the court.

After much diligence farmer found and was directed to appear at tomorrow's meeting.

King to visit farmer disguise that day and respectfully informed him in court.

"I am impressed with your answers, and you want to know in terms of the four; Tell me how you spend your earned four are coming, can you be so happy and satisfied? ", Raja question.

The farmer said, "Sir, as I said, I'll put in a come wells, ie put your family will survive, other than I am clear debts, ie it served my aged parents I put in the third, I'll lend, ie put in their children's education, and the fourth I am buried in the soil, so that means I'll save the money in time, just ask me And I do not have religious, social or other essential functions could find. "

King had come to understand the point of farmers. King of the problem had been resolved, he had learned that if he is to be happy and satisfied, then use your earned money to be accurate.

Friends, to be seen at first than incomes have risen, so have the same proportion of our happiness? In money matters, we are making a mistake somewhere, Life is a need to create a balanced and surely we should look at your income and its use, even if we do not make money make millions still live happy and satisfied will!

- Internet Copy
 
Last edited:

Similar threads